logo  
 
वार्षिक प्रतिवेदन
(2021)
अंग्रेज़ी
समाचार पत्रिका
जनवरी से जून, 2021
RTI
Vision 2030
Holidays
  • DCFR
  • DCFR
  • Current
संगठनात्मक स्वरूप
भवन एवं फार्म:-
  यह संस्था अब भीमताल स्थित औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित अपने नवीन भवन परिसर में कार्य कर रहा है। मुख्य भवन में कई सुविधायें जैसे- पुस्तकालय, प्रयोगशालायेें, ए.के.एम.यू. सेल, एक्वेरियम तथा सभागार आादि हैं। भीमताल में संस्थान की एक बृहद महाशीर बीच उत्पादन इकाई भी कार्य कर रही जो राज्य मत्स्य विभाग उत्तराखण्ड की भूमि पर कार्य कर रही है। यहाॅ पर माहशीर बीज उत्पादन के साथ-2 हैचरी के एक प्रयोगशाला भी है जो निदेशालय की बीज उत्पादन गतिविधियों को अतिरिक्त सुविधायें प्रदान करती है।
 
चम्पावत फार्म
  निदेशालय का उत्तराखण्ड राज्य के चम्पावत जिले के छिरापानी नामक स्थान में अपना एक प्रयोेगिक मत्स्य प्रक्षेत्र फार्म है। फार्म में ट्राउट हैचरी, प्रजनकों के संग्रहण एवं पालन-पोषण हेतु सीमेंट के तालाब तथा विभिन्न प्रकार की देशी विदेशी मत्स्य प्रजातियांे के पालन पोषण हेेतु कई प्रकार के टैंक भी बनायें हुयें हैं।
 
सहायक सुविधायें
   
प्रोजेक्ट इम्पलीमैंटेशन एवं मौनिटरिंग प्रकोष्ठ
  संस्थान का अपना एक अलग पी.आई. प्रकोष्ठ है यह प्रकोष्ठ निदेशालय द्वारा संचालित परियोजनाओं के कार्यान्वयन एवं उसकी प्रगति से सम्बन्धित कार्यो को देखता है। यह प्रकोष्ठ प्रत्येक परिस्थिति का मूल्यांकन करने हेतु छः माह में संस्थान की अनुसंधान समिति की बैठक का आयोजन कराता है तथा तद्नुसार चालू वर्ष के लिये परियोजना कार्यो को स्वीकृत करता है। संस्थान की अनुसंधान समिति नये प्रस्तावों की भी उसकी व्यवहारिक उपयोगिता, लक्ष्यों, सहायक जन शक्ति एवं वित्तीय प्रबंध आादि के मूल्यांकन के पश्चात स्वीकृत करता है। यह प्रकोष्ठ आर.पी.एफ प्रणाली के द्वारा परियोजनाओं की आख्याओं के सुरक्षित रख-रखाव के लियें भी जिम्मेदार है।

पी.एम.ई प्रकोष्ठ को भा0.कृ0.अनु0.परि0. की परिधि के बाहर और भीतर के सभी तकनीकी मामलों को संचालित करने का उत्तरदायित्व दिया गया है। यह प्रकोष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सेमिनार-संगोष्ठियांे, कार्यशालाओं, बैठको आदि में वैज्ञानिकों की भागीदारी और प्रतिनियुक्ति सम्बन्धी कार्यो को देखने के साथ-साथ सम्मेलनों एंव संगोष्ठियों आदि का भी आयोजन करता है।
 
पुस्तकालय अनुभाग
  निदेशालय के पुस्तकालय में इस वर्ष लगभग 19 विदेशी तथा 11 भारतीय जरनल खरीदे गये। वर्तमान में पुस्तकालय में 200 पुस्तकें तथा 3000 अन्य प्रकाशन हैं। यह अनुभाग संस्थान के वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त शीतजल मात्स्यिकी पर आधारित वैज्ञानिक साहित्य व अन्य व्यावहारिक विषयों पर रूचि रखने वाले अनुसंधान कर्ताआंे, विद्याार्थियों एवं अन्य दूसरे स्थानीय संगठनोें को अपनी सुविधायें प्रदान करता है। यह अनुभाग वेबसाइट सेरा के माध्यम से विभिन्न अन्र्तराष्ट्रीय जरनल के लेखों, प्रकाशनों आदि का निःशुल्क आॅनलाइन डाउनलोडिंग की सुविधा भी प्रदान करता है।
   
ए .के. एम. यू. प्रकोष्ठ
  इस निदेशालय के ए. के. एम. यू. प्रकोष्ठ वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारी सदस्यों को वी-सैट के माध्यम से इन्टरनेट, स्केनिंग, प्रिंटिंग आदि की सुविधायंे प्रदान करता है। यह अनुभाग निदेशालय में एक नेटवर्क व्यवस्थापक के रूप में कार्य करता है। इस अनुभाग की देख-रेख में लगभग 50 कम्पयूटर आपसी नेटवर्क से जुड़े हैं। सभी वैज्ञानिकों, पुस्तकालय, निदेशक अनुभाग, ए. के. एम. यू. प्रकोष्ठ को इन्टरनेट सुविधा प्रदान की गयी है। ए. के. एम. यू. प्रकोष्ठ अनुसंधान कर्ताओ, एम.एस.सी./शोधकर्ता छात्रों आदि लोगो केा इन्टरनेट सुविधायंे प्रदान की गयी है।ं जो विभिन्न परियोजनाओं/कार्यक्रमों के अन्तगर्त कार्य कर रहे हैं। यह अनुभाग चम्पावत स्थित मत्स्य प्रक्षेत्र को इन्टरनेट सुविधायंे उपलब्ध कराता है। एग्रोवेब परियोजना के अन्तगर्त तथा भा0.कृ0.अनु0.परि0. के निर्देशोें के अनुसार संस्थान की वेबसाइट मेें यथासमय अपडेट किया जाता है। वेबसाइट में मानव संसाधन सम्बन्धी सूचना, संस्थान का अधिवेशन, परियोजना कार्यक्रम एवं उपलब्धियां, निविदाऐं एवं भर्ती सम्बन्धी सूचनायें दी गयी हैं। डी. सी. एफ. आर. की वेबसाइट में नया डोमेन के नाम से अपलोड किया गया है। इस साइट के अन्तगर्त निदेशालय की प्रमुख उपलब्धियांे, विकसित तकनीकियांे, परामर्श सेवाओं आदि को शामिल किया गया है। इसके अलावा वर्तमान में चल रहे तथा आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों, निदेशालय द्वारा आयोजित सम्मेलन/संगोष्ठी, भर्ती, निविदा सूचनायें आदि भी इस वेबसाइड में उपलब्ध हैं। निदेशालय की वेबसाइड भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की वेबसाइड पते के साथ देखी जा सकती है। मेल सर्वर के समुचित उपयोग हेतु इस इकाई में नवीन वैज्ञानिकों और अधिकारियों को समय-2 पर व्यक्तिगत रूप से आई. डी. तथा पासवर्ड दियंे जाते है इस तरह डी.सी.एफ.आर आदि की उन्नत वेबसाइड अब एक नयी सुविधाओं के साथ कार्य कर रही है।
 
सूचना पट्ट